रिपोटर-संजय जोशी
स्थान-रानीखेत
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विकास भगत ने यहाँ आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी गुजरात की तर्ज पर उत्तराखंड का समृद्ध विकास चाहते है ।
जिसके परिपेक्ष्य में Global Investor Summit का आयोजन उत्तराखंड में प्रस्तावित है । करीब ₹94,000 करोड के MOU विभिन्न कंपनियों के साथ किए जा चुके है,जिसमें औद्योगिक विकास, पर्यटन, कृषि, शिक्षा, तीर्थाटन आदि क्षेत्रों में निवेश किया जाना प्रस्तावित है ।
विकास ने कहा कि global Investor समिट का लक्ष्य पहाड़ों से पलायन को रोकना तथा रोजगार के अवसर सृजन कर भारत का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाना है। प्रदेश प्रवक्ता विकास भगत ने कहा कि सीएम . पुष्कर सिंह धामी के आग्रह पर प्रधानमंत्री मोदी आदि कैलास, जागेश्वर धाम की यात्रा पर आये प्रधानमंत्री मोदी को उत्तराखंड बुलाकर आदि कैलास, जागेश्वर धाम पर पूरे विश्व का ध्यान केन्द्रित किया है, जिससे पूरे कुमाऊ क्षेत्र में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ेगी व रोजगार के खुलेंगे साथ ही सीमान्त क्षेत्रों में निगरानी हो सकेगी । युवाओ को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं। नकल विहीन परिक्षाएँ सम्पन्न हो रही है तथा परीक्षाओं के परिणाम जारी कर युवाओं के लिए भर्ती के अवसर खुल रहे हैं।
विकास ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विशेष प्रयासों से जमरानी बाँध को स्वीकृति मिली है, जमरानी बांध माँवर न तराई क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगा। अवैध अतिक्रमण पर बोलते हुए श्री भगत ने कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी अवैध अतिक्रमण पर किसी भी तरह की कोताही नहीं बरत रहे है। एवं अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए है कि किसी भी तरह की अवैध धार्मिक संरचना बर्दाशत नहीं की जाएगी एंव पार्टी इस विषय पर पूरी तरह से सीएम पुष्कर सिंह धामी के साथ खड़ी है।
पत्रकार वार्ता में रानीखेत नगर अध्यक्ष मनीष चौधारी, महामंत्री उमेश पंत, दर्शन बिष्ट, जिला .उपाध्यक्ष विमल भट्ट, ध्यान सिंह नेगी, मीडिया प्रभारी रामेश्वर गोयल, ललित मेहरा, अश्वनी भगत, महिला मोची अध्यक्ष सरिता पांडे, तनुजा साह, पुष्पा तिवारी, ललित कैलब, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष पावस जोशी, तरुण जोशी, गिरीश भगत, दर्शन मेहरा, हरीश पाण्डे, प्रकाश .कुमार ,हेमन्त नेगी, प्रकाश खाती, चन्द्रशेखर आर्या, मंजीत भगत, प्रहलाद खत्री, चन्द्रशेखर पाण्डे, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।