उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता
रिपोट -संजय कुंवर
स्थान -जोशीमठ,
सूबे के उच्च हिमालई में मौसम के बदले मिजाज के चलते देश के अंतिम सरहदी ऋतु प्रवासी नीति गांव सहित पूरी धौली गंगा घाटी में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है जिसके चलते नीती घाटी में सफेद बर्फ की चादर बिछ चुकी है, घाटी में श्वेत बर्फ की चादर के अलावा प्रकृति के एल सुंदर नजारों का भी दीदार इस घाटी में आने वाले पर्यटकों को हो रहा है,
आपको बता दे कि कल दिनांक 3 नवंबर 2023 को नीती घाटी मे सीजन की पहली बर्फबारी देखने को मिला,कल शाम को लगभग पांच बजे बारिश शुरू हुई और कुछ ही देर बाद बर्फ गिरना शुरू हो गया और नौ से दस बजे तक बर्फ गिरती रही स्थानीय ग्रामीणों का कहना हैं कि इस सीजन का यह पहली बर्फ बारी है।
बर्फ गिरने से घाटी का तापमान में गिरावट आ गई और ठंड बढ़ गया।नीती घाटी में कड़ाके की ठंड के बाबजूद अभी भी मलारी गांव में स्थानीय लोग निवास कर रहे है मलारी गांव में लगभग तीस पैंतीस लोग इस कड़ाके के ठंड मे रह रहे है
जबकि बाकी गांव वाले अपने शीतकालीन प्रवास जनपद चमोली के निचले क्षेत्रों के गावों में शिफ्ट हो गए है।बर्फ पड़ने के बाद यहां का जो प्राकृतिक सौंदर्य है मानो उस पर चार चांद लग गया हो।रात को बर्फ पड़ने के बाद जब सुबह उठ कर चारो ओर देखा तो मानो इन ऊंचे ऊंचे पहाड़ों पर सफेद मखमली चादर बिछा रखा हो
ऐसा प्रतीत हो रहा था।बर्फबारी व कड़ाके के ठंड के बाबजूद भी यहां पर घूमने फिरने वाले पर्यटकों का तांता लगा हुआ हैं।भविष्य मे सरकार यदि इस क्षेत्र को पर्यटन के हिसाब से बढ़ावा देती है तो यहां पर पर्यटक और बढ़ सकते है।