उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता
रिपोटर-संजय कुंवर
स्थान-जोशीमठ
जोशीमठ के लोगों को अब जल्द ही पेयजल संकट से निजात मिल सकेगी।
दरअसल जोशीमठ के लिए दीर्घकालिक पेयजल योजना बनाकर जल्द ही तैयार होने जा रही है। बता दें कि आज से लगभग 10 वर्षों पूर्व जोशीमठ के पेयजल संकट को देखते हुए एक दीर्घकालिक पेयजल योजना की नींव रखी गई थी। जो की किन्हीं कारणों से अभी तक पूर्ण नहीं हो पाई थी। दरअसल यह पेयजल योजना विकासखंड जोशीमठ के अंतर्गत आने वाले रायगडी,तुगासी और आसपास के ग्रामीण इलाकों से होकर गुजारनी है।
जिस पर ग्रामीणों को डर था कि यदि यह पेयजल योजना गांव से होकर गुजरेगी तो इससे गांव को नुकसान हो सकता है। जिस पर उप जिलाधिकारी जोशीमठ कुमकुम जोशी ने ग्रामीणों से बातचीत कर समन्वय स्थापित किया है। एसडीएम जोशीमठ की जागरूक पहल के चलते अब जल्द ही यह दीर्घकालिक पेयजल योजना बनाकर तैयार होगी
उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी मंगलवार को रायगड,व तुगासी के साथ अन्य गांव में पहुंची। और ग्रामीणों से बातचीत की इस दौरान उन्होंने गांव के विद्यालय में मिड डे मील और अन्य कार्यों का भी निरीक्षण किया।