पाँच सूत्रीय मांगों को लेकर एनएसयूआई के छात्रों ने किया, आंदोलन

पाँच सूत्रीय मांगों को लेकर एनएसयूआई के छात्रों ने किया, आंदोलन

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं

रिपोटर-संदीप कुमार

स्थान-चमोली

चमोली जिले की गोपेश्वर मुख्यालय की है जहां पास सूत्रीय मांगों को लेकर एनएसयूआई के छात्र बीते 15 दिन से लगातार आंदोलनरत है, लेकिन कोई भी सकारात्मक पहल विश्वविद्यालय द्वारा नहीं की गई है ।

गोपेश्वर महाविद्यालय को श्री देव सुमन विश्वविद्यालय परिसर घोषित करने संबंधी शासनादेश जारी करने, एनसीसी कैडेट के लिए परेड ग्राउंड सहित पांच सूत्रीय मांगों को लेकर छात्र आंदोलनरत हैं। वही अपनी मांगों को लेकर अनशन पर बैठे छात्र संघ उपाध्यक्ष को बद्रीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी ने जूस पिलाकर अनशन खत्म करवाया और मांगों को पूरा करने का आश्वासन भी दिया ।

वही बद्रीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी ने कहा, कि सूबे की सरकार जानबूझकर गोपेश्वर महाविद्यालय को पूर्व मेंश्री देव सुमन विश्वविद्यालय का परिसर घोषित करने के बावजूद भी अभी तक शासन आदेश जारी नहीं किया है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।
वहीं छात्र लगातार छात्र हित के मुद्दों को लेकर आंदोलनरत है | लेकिन कोई भी सकारात्मक पहल न किया जाना छात्रों के साथ अन्याय है।

वहीं अनशन पर बैठे छात्र संघ उपाध्यक्ष ने कहा किवह कई बार पत्राचार के माध्यम से विश्वविद्यालय और शिक्षा मंत्री से वार्ता भी कर चुके हैं लेकिन कोई सकारात्मक पहल अभी तक नहीं की गई है जो दुर्भाग्यपूर्ण है । उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि यदि मांगी नहीं मांगी गई तो आंदोलन और भी उग्र आगे किया जाएगा।