उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं
रिपोटर-दीपक नौटियाल
स्थान-उत्तरकाशी
उत्तरकाशी जनपद मे तहसील मोरी के गोविंद वन्य जीव बिहार राष्ट्रीय पार्क क्षेत्र के जखोल-लिवाड़ी मार्ग पिछले चार माह से बंद पड़ा है।
इस कारण सीमावर्ती पंचगाई पट्टी के पांच गाँव में खाद्यान्न का संकट गहराने लगा है। स्थानीय लोगो ने प्रशासन, व क्षेत्रीय विधायक को दिक्कत से रूबरू भी कराया । उसके बावजूद भी मार्ग को नही खोला जा सका है। इन पाँच गाँव मे भाजपा के क्षेत्रीय विधायक दुर्गेश लाल का गाँव भी शामिल है।
आपको बताते, चले कि मोरी क्षेत्र के ग्राम फिताडी, रेकचा, कासला, राला , लिवाड़ी के ग्रामीणों को जोड़ने वाला जखोल फिताड़ी, लिवाड़ी निर्माणाधीन मोटर मार्ग अवरुद्ध होने से ग्रामीणों की रोजमर्रा की सामग्री नही मिल पा रही है , नगदी फसल सेब-आलू खेतों में ही सड़ रहे हैं। मोरी के बागवानों की आजीविका और आर्थिकी नगदी फसलों पर निर्भर है। गांव में नमक, चीनी, आटा, चावल जैसे दैनिक जरूरी सामान का संकट पैदा हो गया है।
ग्रामीणों ने बताया, कि यदि एक सप्ताह के भीतर मोटर मार्ग न खुला तों ग्रामीणों को मजबूरन होकर महिलाओं को साथ लेकर तहसील स्तर पर धरना-प्रदर्शन करने को विवश होना पड़ेगा।