30 लाख कीमत की स्मैक के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

30 लाख कीमत की स्मैक के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं

रिपोर्ट राजू सहगल।

स्थान – लालकुआ

पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर , पुलिस अधीक्षक अपराध व क्षेत्राधिकारी सितारगंज के निर्देशन में थानाध्यक्ष पुलभट्टा व एएनटीएफ कुमाउं यूनिट की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर नदेली रोड से आगे नहर के पास बरी को जाने वाले तिराहे पर आफताब उर्फ दानिश पुत्र अशफाक, निवासी ग्राम मोहनपुर नकटिया, निकट सिटी पैलेस मैरिज हॉल, थाना कैन्ट, जनपद बरेली, उ0प्र0 से 138 ग्राम स्मैक तथा राहत खान उर्फ भूरा पुत्र रशीद खान उर्फ राशिद, निवासी ग्राम पढेडा तलैया, मोहल्ला थाना

फतेहगंज पूर्वी, जनपद बरेली, उ0प्र0 के कब्जे से 122 ग्राम स्मैक वाहन मो0सा0 हीरो स्पलैन्डर प्लस UP25Y2072 से परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभि0गणो से पूछताछ मे अभि0 आफताब उर्फ दानिश ने बताया ने बताया कि वह पहले बरेली जेल में बाइक चोरी के आरोप में बन्द था, जहाँ उसकी मुलाकात राहत खान के गांव के नईम उर्फ शेरा निवासी ग्राम पढेरा, थाना फतेहगंज पूर्वी, जिला बरेली नाम के व्यक्ति से हुई थी, वो एनडीपीएस एक्ट में बंद था । जेल में ही नईम ने उसे स्मैक की तस्करी के बारे में बताया था

कि स्मैक की तस्करी करने से काफी फायदा होता है। जेल से रिहा होने के बाद आरोपी व नईम ने स्मैक तस्करी करने का काम शुरु कर दिया । नईम ने ही उसे राहत खान से मिलवाया और तीनो मिलकर स्मैक तस्करी करने लगे । आज भी दोनो नईम से ही ये स्मैक लेकर नानकमत्ता जा रहे थे । नानकमत्ता पहुँचकर ही नईम ने बताना था कि माल किसको देना हैं लेकिन पुलिस ने दोनों को पकड लिया। गिरफ्तार अभियुक्तगण व फरार अभि0 के विरुद्ध थाना पुलभट्टा में FIR NO- 229/2023 धारा 8/21/29/60 NDPS ACT का अभियोग पंजीकृत किया गया है । अभियुक्तगणो को रिमाण्ड हेतु न्यायालय पेश किया जा रहा है। अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में बरामदा स्मैक की कीमत लगभग 30 लाख रूपये लगभग बताई जा रही है। नशे के विरूद्ध यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण

  1. आफताब उर्फ दानिश पुत्र अशफाक निवासी ग्राम मोहनपुर नकटिया निकट सिटी पैलेस मैरिज हॉल थाना कैन्ट जनपद बरेली उ0प्र0
  2. राहत खान उर्फ भूरा पुत्र रशीद खान उर्फ राशिद निवासी ग्राम पढेडा तलैया मोहल्ला थाना फतेहगंज पूर्वी जनपद बरेली उ0प्र0
    वांछित अभि0
    नईम उर्फ शेरा निवासी ग्राम पढेरा निकट सरकारी स्कूल थाना फतेहगंज पूर्वी जिला बरेली उ0प्र0
    बरामदगी:-
  1. 260 ग्राम स्मैक कीमत लगभग 30 लाख रुपये
    2-01 अदद मो0सा0 हीरो स्पलैन्डर प्लस UP25Y2072
    3- 03 अदद मोबाईल फोन . 10470 रूपये नगद।
    अपराधिक इतिहास –
    अभियुक्तगण पूर्व मे जेल जा चुके है। आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।