हल्द्वनीः नगर निगम के इन वार्डों में लगाएगा नगर निगम भवन कर,

हल्द्वनीः नगर निगम के इन वार्डों में लगाएगा नगर निगम भवन कर,

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं

रिपोर्टर-गौरव

स्थान – हल्द्वानी

मंगलवार को मेयर की अध्यक्षता में हुई कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई। इस दौरान मेयर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने कहा कि पांच मार्च वर्ष 2014 को एक शासनादेश हुआ था। दमुवाढूंगा क्षेत्र में पांच साल के लिए भवन कर में छूट दी गई थी। अब इन वार्ड में भवन कर लगेगा।

इसके बाद दमुवाढूंगा क्षेत्र के वार्ड 35, 36 और वार्ड 37 में भवन कर लगाया जाएगा। बुधवार से इस क्षेत्र में लगने वाले भवन कर के लिए सेल्फ असेसमेंट फार्म वितरित किए जाएंगे। लोगों को अपने भवन का सेल्फ असेसमेंट कर फार्म जमा करना होगा। इसके बाद नगर निगम इसी वित्तीय वर्ष से भवन कर लगाया। 

इसके अलावा नगर निगम के पेट्रोल पंप के बगल में नगर आयुक्त आवास को तोड़कर इस जमीन पर सीएनजी पंप खोलने के लिए इंडियन ऑयल को 30 वर्ष की लीज पर देने का निर्णय लिया गया है।

साथ ही नगर निगम पॉलिथीन-प्लास्टिक में लगे जुर्माने से वसूली गई धनराशि 60 लाख रुपये और आईएचएसडीपी की बची शेष राशि को शहर की सड़कें ठीक करने पर खर्च करेगा।