उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं
रिपोटर-अशोक सरकार
स्थान-खटीमा
उधम सिंह नगर जनपद के जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने सीमांत नगर खटीमा के नागरिक चिकित्सालय पहुंचकर चिकित्सालय में मरीजों को दी जा रही, स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण किया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने चिकित्सा प्रबंधन समिति की बैठक भी ली। बैठक में नागरिक चिकित्सालय में दी जा रही, सुविधाओं एवं आवश्यकताओं पर चर्चा की गई। साथ ही भविष्य में नागरिक चिकित्सालय द्वारा बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए 23 नए प्रस्तावों को भी स्वीकार कर लिया गया।
मीडिया से बात करते हुए, जिलाधिकारी उदय राज सिंह ने बताया, कि खटीमा नागरिक चिकित्सालय में सीमांत क्षेत्र के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु कई अभूतपूर्व निर्णय लिए जा रहे हैं। इसी क्रम में खटीमा में सिटी स्कैन की सुविधा शुरू की जा चुकी है।
भविष्य में चिकित्सालय को निजी ऑक्सीजन प्लांट एवं अन्य आवश्यक आधुनिक सुविधाओं से लैस करने के लिए कार्य किया जा रहा है।