उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं
:सांसद अजय टम्टा ने चंपावत जिला सभागार में केन्द्र पोषित योजनाओं की विभागवार समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि योजनाओं का लाभ वास्तव में पात्र व्यक्तियों को मिले इस ओर विशेष ध्यान रखा जाय।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए जिले में केन्द्रपोषित विभिन्न योजनाओं की वर्तमान प्रगति की जानकारी दी। जनपद में अमृत सरोवरों के निर्माण के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में कुल 75 अमृत सरोवरों का निर्माण किया गया है। इन सरोवरों से स्थानीय लोगों को स्वरोजगार से जोड़े जाने हेतु इनमें मत्स्य पालन भी कराया जा रहा है।स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुये
रिर्पोट: लक्ष्मण बिष्ट
स्थान -चंपावत
जनपद के चिकित्सालयों में मरीजों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में मुख्य चिकित्साधिकारी ने इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला चिकित्सालय में आईसीयू और डायलिसिस का संचालन हो रहा है और प्रतिदिन 1200 ओपीडी की जा रही है। इस संबंध में सांसद टमटा ने सीएमओ को निर्देश दिए कि आम लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का बेहतर से बेहतर लाभ मिल, इसके लिये व्यक्तिगत तौर पर भी बेहतर प्रयास किये जाय।इस दौरान सांसद ने लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई सहित अन्य कार्यदायी संस्थाओं द्वारा जनपद में किये जा रहे सड़क निर्माण आदि कार्याें की भी विस्तृत जानकारी संबंधित अधिकारियों से ली। उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिये कि जो भी निर्माण किए जाते हैं उनमें समयबद्धता व गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाय। अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई ने बताया कि जनपद में सड़क निर्माण के 11 कार्य अवशेष हैं, जिनमें 3 ब्रिज, 1 स्टेज वन और 7 कार्य स्टेज 2 में अवशेष है। इस संबंध में सांसद द्वारा धीमी गति से हो रहे कार्यों पर नाराजगी जाहिर करते हुए अवशेष कार्यों को शीघ्र ही पुरा कर आमलोगों को योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। बैठक में सांसद टम्टा ने शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि जिले में शिक्षा के क्षेत्र में जो भी समस्यायें आ रही हैं उनके निराकरण के लिये प्लान बनाया जाय ताकि शिक्षा में गुणात्मक सुधार किया जा सके। उन्होंने विद्यालयों में पानी, शौचालय, विद्युत, फर्नीचर सहित मूलभूत सुविधाओं को और बेहतर बनाने का प्रयास करने के निर्देश दिए। प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी ने बताया
कि भजनपुर और फागपुर विद्यालयों का सीएसआर फंड से पुनः निर्माण हो रहा है। साथ ही 137 विद्यालय में संपर्क फाउंडेशन से शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं।इस दौरान ईई जल संस्थान ने बताया कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत लक्ष्य 45314 के सापेक्ष 40985 पूर्ण कर लिए गए हैं और अवशेष को भी जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। सांसद ने कहा कि जल जीवन मिशन मा. प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना है इसलिए यह सुनिश्चित कर लें कि प्रत्येक घर को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो।समाज कल्याण विभाग की समीक्षा के दौरान सांसद ने समाज कल्याण विभाग द्वारा दी जाने वाली पेंशन का लाभ पंक्ति पर खड़े अंतिम पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने के निर्देश जिला समाज कल्याण अधिकारी को दिए।उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा चलाई जारी जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि राज्य व केन्द्र सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनता को मिले इस बात का विशेष ध्यान रखा जाय।बैठक में जनप्रतिनिधियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग में बनाई जा रही सुरक्षा दीवारों पर कहा कि जिन स्थानों पर सुरक्षा दीवार नहीं बननी है और वहा पक्की चट्टान है ऐसे स्थानों पर सुरक्षा दीवार बनाई जा रही है। जिस पर सांसद टम्टा ने ईई एनएच को कार्य को गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश दिए।
बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने नगर में विभिन्न स्थानों पर नालों के बंद होने, संकरे होने की समस्या रखी।जिस सबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।बैठक में अध्यक्ष जिला पंचायत ज्योति राय, ब्लॉक प्रमुख चंपावत रेखा देवी, पाटी सुमनलता, बाराकोट विनीता फर्त्याल, विधायक प्रतिनिधि चंपावत प्रकाश तिवारी, जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे, प्रभागीय वनाधिकारी आरसी कांडपाल, मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत समेत विभिन्न जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे