उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं
रिपोटर -लक्ष्मण बिष्ट
स्थान -लोहाघाट
लोहाघाट खेतीखान मुख्य मार्ग में बने गड्ढे वाहन चालकों व लोगों के लिए मुसीबत बन गए हैं मुख्य सड़क में बने गढ़ों के कारण वाहन चालकों को वाहन संचालन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है सोमवार को वाहन चालकों ने मनोज फर्त्याल के नेतृत्व में पीडब्ल्यूडी लोहाघाट के अधिशासी अभियंता संजय चौहान को समस्या के समाधान की मांग करते हुए ज्ञापन दिया मनोज फर्त्याल व वाहन चालकों ने कहा लोहाघाट से लेकर खेतीखान तक सड़क में जगह-जगह बड़े बड़े गड्ढे हो चुके हैं नालियां बंद होने से पानी सड़कों में बहता है
तथा सड़क किनारे झाड़ियां का कटान न होने से दुर्घटनाओं का गंभीर खतरा पैदा हो गया उन्होंने कहा गड्ढों के कारण उनके वाहनों को काफी नुकसान पहुंचने के साथ-साथ वाहन में यात्रा करने वाली गर्भवती महिलाओं व बीमारो को काफी दिक्कतें उठानी पड़ती है तथा गढ़ों से बचने के चक्कर में कई दुपहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल हो गए हैं वाहन चालकों ने कहा विभाग ने गड्ढे भरने के लिए इंटरलॉकिंग टाइल लगाई थी लेकिन टाइल के किनारे अब बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं जो कि दुर्घटनाओं को दावत दे रहे हैं फर्त्याल ने कहा प्रसिद्ध देवीधूरा मेला शुरू हो चुका है जिस कारण सड़क में वाहनों की आवाजाही काफी बढ़ चुकी है वाहन चालकों ने कहा अगर गड्ढों के कारण कोई गंभीर दुर्घटना होती है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी की होगी वहीं पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता संजय चौहान ने वाहन चालकों की समस्या का तत्काल संज्ञान लेते हुए मार्ग में बने गड्ढों को भरने तथा जहां तक संभव हो नालियों को खोलने के निर्देश अभियंता को दिए हैं
चौहान ने कहा लोगों ने नालियों के ऊपर पाइप लाइन बिछा दी है जिस कारण नालियो को खोलने में दिक्कतो का सामना करना पड़ता है चौहान ने कहा फिलहाल वैकल्पिक व्यवस्था बना दी जाएगी बरसात के बाद गड्ढों में डामरीकरण किया जाएगा ईई चौहान ने कहा वे जनता की समस्याओं के समाधान का पूरा प्रयास कर रहे हैं जिसके लिए उनके द्वारा अभियंताओं को निर्देशित किया जा चुका है