उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं
रिपोटर -पंकज सक्सेना
स्थान -हल्द्वानी
रामनगर वन प्रभाग के फतेहपुर रेंज रामनी जसूवा गाँव में गुलदार दिखने ने दहशत का माहौल है, बताया जा रहा है की यहाँ मादा गुलदार 5-6 दिन पहले दिखी थी, मादा गुलदार के साथ उसके दो शावक भी हैं, ग्रामीणों क़ी सूचना के बाद वन विभाग क़ी टीम गाँव में लगातार गश्त कर रही है, गुलदार को PCCF क़ी तरफ से ट्रेंकुलाईज करने क़ी परमिशन मिल गयी है,
जिसके बाद अन्य रेंज से एक्स्ट्रा फ़ोर्स, पुलिस और राजश्व क़ी टीम को बुलाया लिया गया है,गुलदार क़ी लोकेशन के लिये ड्रोन, कैमरा ट्रैप, क़ी मदद ली जा रही है, वही ग्रामीणों के मुताबिक गुलदार का खौफ लगातार बना हुआ है,
पिछले एक हफ्ते से ग्रामीणों का घर से बाहर निकलना बंद है, लोग शाम होते ही घरों में दुबक जा रहे हैँ, ग्रामीणों की सूचना के बाद वन विभाग गुलदार को ट्रेकुलाइज करने क़ी कोशिश में जुटा है।