केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने किया पार्किंग मैदान का निरीक्षण

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने किया पार्किंग मैदान का निरीक्षण

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं

रिपोर्टर-ललित जोशी।

स्थान-नैनीताल

नैनीताल । सरोवर नगरी नैनीताल में केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने छावनी परिषद नैनीताल भवाली रोड स्थित पार्किंग मैदान का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इस पर शासन ने बहुत तेजी से कार्य किया है।
उत्तराखण्ड सरकार ने सम्बन्धित विभाग से इस स्थान की रिर्पोट मांगी है। जिला प्रशासन द्वारा जगह-जगह अपने तरीके से इस पर कार्य कर रहा है।

छावनी परिषद क्षेत्र में वर्तमान में जहॉ-जहॉ पर पर्यटकों द्वारा वाहन खड़े किया जाते है पर्यटकों द्वारा उनका चार्ज लिया जाता है। पूर्व में इस स्थान का सम्बन्धित अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया गया है। देखने में आया है कि इस छावनी परिषद के पार्किंग स्थल पर लगभग 52 पेड़ हैं जिनकी स्वीकृति के लिए भारत सरकार को पत्र भेजा गया।

जानकारी के मुताबित वनाधिकारी को केवल पॉच पेड़ काटने की स्वीकृति प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा उक्त पत्र का जवाब आने के बाद यहॉ की पार्किंग बनाने की स्थिति स्पष्ट हो पायेगी।इस अवसर पर अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे