उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं
रिपोटर-पंकज सक्सेना
स्थान -हल्द्वानी
हल्द्वानी के ग्रामीण क्षेत्र में इन दिनों गुलदार का आतंक बना हुआ है। ताजा मामला कठघरिया के गांधी आश्रम के पास का है, जहां पर सुबह के समय गुलदार रिहायशी इलाके घूमता हुआ नजर आ रहा है।जिसका फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है, आप देख सकते हैं किस तरीके से दीवार के पास से होते हुए गुलदर गुजर रहा है,
यह फुटेज सुबह 6:00 बजे की है, स्थानीय लोगों ने बताया कि गुलदार ने आसपास के कई जानवरों को अपना निवाला भी बनाया है। बीते दिनों पहले गुलदार ने एक कुत्ते को अपना निवाला बना दिया था और अब सुबह के समय गुलदार लोगों घर के पास घूमता हुआ नजर आ रहा है।
ऐसे में लोगों के अंदर भय का माहौल बना हुआ है, आसपास छोटे बच्चे खेलते हैं, कहीं कोई बड़ा हादसा ना हो जाए, ऐसे में स्थानीय लोगों ने वन विभाग से गुहार लगाते हुए गुलदार को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है।