उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं
रिपोटर-अशोक सरकार
स्थान -खटीमा
ऊधम सिंह नगर जनपद के खटीमा नगर में अवैध अधिकरण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तहसीलदार हिमांशु जोशी के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने एनएच प्रशासन तथा पुलिस विभाग के साथ संयुक्त रूप से अभियान चला कर सितारगंज रोड पहेनिया चौराहे के पास से नेशनल हाईवे के किनारे अवैध रूप से अतिक्रमण कर बनाई गई लगभग 10 कच्ची दुकानों को जेसीबी की माध्यम से ध्वस्त कर दिया।
प्रशासन की टीम को देखते ही अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाए जाने के बाद पुनः हाईवे के किनारे अतिक्रमण ना करने की सभी को हिदायत दी गई। वहीं प्रशासन द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण कर बनाए गए पक्के निर्माणों को भी हटाने के लिए नोटिस जारी करने की कार्रवाई की जा रही है यदि उनके द्वारा स्वयं तत्काल अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो प्रशासन सख्त रवैया अख्तियार करेगा। वहीं इस मामले में खटीमा तहसीलदार हिमांशु जोशी ने बताया कि खटीमा शहर और उसके आसपास के क्षेत्रों में हाईकोर्ट के आदेशानुसार अवैध रूप से किए गए
अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में पहेनिया मे लगभग 10 कच्चे अवैध अतिक्रमणों को तोड़ा गया है। पक्के अवैध निर्माणों को भी हटाने के लिए नोटिस की कार्रवाई चल रही है। अवैध अतिक्रमण को तत्काल हटा लें अन्यथा प्रशासन की कार्रवाई में अवैध दुकानों मकानों को तोड़ दिया जाएगा। जोशी ने कहा कि अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।