24 घंटे में गंगनहर पुलिस ने दबोचा फायरिंग का आरोपी

24 घंटे में गंगनहर पुलिस ने दबोचा फायरिंग का आरोपी

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोर्टर- संदीप चौधरी

स्थान- रूड़की

रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के तेलीवाला गांव में अपने भाई पर फायरिंग करने के आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से तमंचा और कारतूस बरामद किया। कोतवाली गंगनहर क्षेत्र के ग्राम तेलीवाला में रविवार देर रात तमरेज पुत्र नूर हसन को गोली मारी गई थी। उसने अपने भाई मुजम्मिल पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा जान से मारने की नियत से तमंचे से फायर करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी।

मामले के खुलासे के लिए किए जा रहे प्रयासों के बीच विभिन्न स्थानों के सीसीटीवी कैमरा चैक करने के बाद भी कोई सुराग न मिल पाने पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी मनसूर को तेलीवाला से पनियाला जाने वाले पुलिया के नजदीक से घटना में इस्तेमाल किये गए तमंचा 12 बोर, 02 जिंदा कारतूस व एक खोखा राउण्ड (कारतूस) के साथ दबोचने में गिरफ्तार किया है।