उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है
रिपोर्टर- भगवान मेहरा
स्थान- कालाढुंगी।
कालाढूंगी नगर पंचायत का विस्तार करते हुए नगर पालिका बनने की सुगबुगाहट से नगर से लगे ग्रामीण क्षेत्र कालाढूंगी बंदोबस्ती के ग्रामीणों ने एसडीएम रेखा कोहली के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज विस्तार करते हुए उनके गावों को जोड़ने का विरोध किया है।
ज्ञापन देने पहुंचे ग्रामीणों में ग्राम प्रधान मीनाक्षी देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य मीना सैनी, उप प्रधान भगवंत सिंह अधिकारी, मनोज बिष्ट, बिशन बगड़वाल का कहना था कि उन्हें ज्ञात हुआ है कि कालाढूंगी बंदोबस्ती ग्रसभा के कुछ क्षेत्र को नगर पंचायत में मिलाते हुए नगर पालिका बनाया जा रहा है, यह ग्रामीण क्षेत्र कृषि बाहुल्य क्षेत्र है इसलिए इस क्षेत्र को मिलाया जाना उचित नहीं है। ग्रामीणों का कहना था कि अगर हमें नगर पालिका के विस्तार में शामिल किया गया तो इसका विरोध किया जाएगा।