लखनऊ से नैनीताल आया युवक निकला कोविड संक्रमित

लखनऊ से नैनीताल आया युवक निकला कोविड संक्रमित

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोर्टर- ब्यूरो रिपोर्ट

स्थान- नैनीताल

लखनऊ निवासी कोविड संक्रमित युवक नैनीताल घूमकर घर लौट गया। सैलानी की कोविड संक्रमित होने की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग ने उस होटल के 20 कर्मचारियों की कोविड जांच कराई जिसमें वह ठहरा था। सभी कर्मचारियों की रिपोर्ट निगेटिव मिलने पर स्वास्थ्य अधिकारियों ने राहत महसूस की। युवक हाल में कनाडा से लौटा था।

जानकारी के अनुसार लखनऊ निवासी एक युवक पिछले सप्ताह कनाडा से आया। दिल्ली एयरपोर्ट में कोरोना जांच के बाद वह अपने घर लखनऊ चला गया। सोमवार को वह घूमने के लिए नैनीताल पहुंचा और एक होटल में रुका। दिल्ली में हुई जांच में उसके संक्रमित होने के पता चला। इस पर दिल्ली के स्वास्थ्य महकमे ने युवक के संक्रमित होने की सूचना बीडी पांडे अस्पताल प्रबंधन को दी। बीडी पांडे अस्पताल के पीएमएस डॉ. एलएमएस रावत ने बताया कि युवक मल्लीताल के एक होटल में ठहरा था। उसे कोविड संक्रमित होने की जानकारी मिली तो वह लखनऊ लौट गया। स्वास्थ्य विभाग ने होटल के बीस कर्मचारियों की कोविड जांच की जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है।