
स्थान : ऋषिकेश
ब्यूरो रिपोर्ट
बागेश्वर पीठाधीश्वर आचार्य धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री परमार्थ निकेतन पहुंचे, जहां उन्होंने वेद मंत्रों के साथ गंगा पूजन किया। इस अवसर पर परमार्थ गुरूकुल के ऋषिकुमारों ने शंखध्वनि, वेदमंत्र और पुष्प वर्षा के साथ आचार्य का भव्य स्वागत किया।


इस अवसर पर स्वामी चिदानन्द सरस्वती भी उपस्थित थे। उन्होंने आचार्य धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को श्रीराम लला मूर्ति प्रतिष्ठा-2026 की देशवासियों के लिए शुभकामनाएं दी।


आचार्य धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने इस अवसर पर आगामी सामूहिक कन्या विवाह महोत्सव का पावन निमंत्रण स्वामी चिदानन्द सरस्वती को दिया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन समाज में सनातन परंपरा और सामाजिक उत्तरदायित्व का संदेश फैलाता है।


स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने सामूहिक कन्या विवाह महोत्सव की सराहना करते हुए इसे सनातन संस्कृति की सामाजिक संवेदनशीलता और करुणा का उदाहरण बताया।

गंगा पूजन के दौरान आचार्य धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने उपस्थित साधुओं और श्रद्धालुओं को धार्मिक और सामाजिक संदेश भी दिए। उन्होंने कहा कि सामाजिक आयोजनों के माध्यम से धर्म, संस्कृति और मानवता को बढ़ावा देना आवश्यक है।


इस अवसर पर गुरुकुल के छात्रों और स्थानीय भक्तों ने सक्रिय सहभागिता निभाई, जिससे कार्यक्रम भव्य और भक्तिमय बना।

आचार्य धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री और स्वामी चिदानन्द सरस्वती के यह मिलन धार्मिक और सामाजिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है, जिससे समाज में धर्म, सेवा और सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा मिलेगा।

