
स्थान – देहरादून
ब्यूरो रिपोर्ट

कांग्रेस पार्टी राज्य में जी राम जी रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के खिलाफ लगातार विरोध कर रही है और अब इसे व्यापक स्वरूप देने की तैयारी में है।

इस क्रम में उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा ने प्रेस वार्ता कर पूरे आंदोलन की रूपरेखा सार्वजनिक की।


शैलजा ने कहा कि पूरे प्रदेश में 10 जनवरी को प्रत्येक जिले में प्रेस वार्ता आयोजित की जाएगी, जिसमें राज्यभर के मुद्दों और मनरेगा से जुड़ी समस्याओं को उजागर किया जाएगा

इसके अगले दिन, 11 जनवरी को एक दिन का अनशन रखा जाएगा, जिसमें मनरेगा वर्कर्स भी शामिल होंगे। इसके साथ ही गांव-गांव चौपाल आयोजित कर ग्रामीण स्तर पर भी अपनी आवाज़ पहुंचाई जाएगी।

प्रभारी ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की चिट्ठियों को भी जन-जन तक पहुंचाया जाएगा, ताकि योजना में हो रहे कथित दोषों और जनता के अधिकारों की जानकारी सभी तक पहुंचे।

उन्होंने आगे कहा कि 30 जनवरी को राज्यभर में वार्डवार शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा। इसके बाद 31 जनवरी से 6 फरवरी तक हर जिला मुख्यालय में मनरेगा बचाव अभियान चलाया जाएगा,
जिसमें स्थानीय कार्यकर्ताओं और जनता की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। 7 फरवरी से 15 फरवरी तक कांग्रेस द्वारा राज्य की सभी विधानसभा सीटों का घेराव किया जाएगा।
कुमारी शैलजा ने स्पष्ट किया कि यह आंदोलन पूरी तरह शांतिपूर्ण और कानूनी तरीकों से किया जाएगा। उनका कहना था कि सरकार को मनरेगा में सुधार लाने और मजदूरों के अधिकार सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय कदम उठाने की आवश्यकता है।
इस प्रेस वार्ता के बाद राज्यभर में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में अभियान को लेकर उत्साह देखा गया। राज्य प्रशासन ने भी आंदोलन के मद्देनज़र आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी हैं, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।

