नीती घाटी में कड़ाके की सर्दी, माइनस 10 डिग्री तापमान; झरने और गदेरे जमे, पर्यटक रोमांचित

नीती घाटी में कड़ाके की सर्दी, माइनस 10 डिग्री तापमान; झरने और गदेरे जमे, पर्यटक रोमांचित

स्थान : चमोली
ब्यूरो रिपोर्ट

चमोली जिले की नीती घाटी इस समय भीषण ठंड की चपेट में है। रात का तापमान माइनस 10 डिग्री तक पहुंच गया है, जिससे घाटी में बहने वाले गाड-गदेरे और झरने पूरी तरह जम गए हैं। पानी के जमने से बनने वाली बर्फ की अनोखी आकृतियां पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं। देश के अलग-अलग हिस्सों से यहां पहुंच रहे पर्यटक इन प्राकृतिक नजारों को मोबाइल कैमरे में कैद करते दिख रहे हैं।

बारिश न होने के कारण क्षेत्र में कोरी ठंड पड़ रही है। लगातार पाला गिरने से तापमान में और गिरावट आ रही है। माइनस तापमान के चलते छोटे नाले, झरने और बहता पानी मोम की तरह जमकर सफेद चादर ओढ़े दिखाई दे रहा है।

सर्दियों में नीती घाटी के अधिकांश ग्रामीण अपने पैतृक घरों को छोड़कर निचले क्षेत्रों में चले जाते हैं। हालांकि, अब घाटी के कुछ स्थानीय युवक होम स्टे चलाकर पर्यटकों को ठहरने और खाने-पीने की सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं। ठंड के बावजूद घाटी की प्राकृतिक सुंदरता पर्यटकों को बेहद आकर्षक अनुभव दे रही है।