
लोकेशन : लंढौरा
रिपोर्ट : अर्सलान अली

श्रावण मास में चल रही कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है। सुपर जोनल-11 के एसपी हरबन्स सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके क्षेत्र में गंगनहर कोतवाली, रुड़की और लंढौरा जैसे संवेदनशील क्षेत्र शामिल हैं। इनमें नगला इमरती डाइवर्जन सबसे अहम बिंदु है, जहां से भारी वाहनों से आने वाले कांवड़ियों को नगला, लंढौरा और लक्सर होते हुए हरिद्वार की बैरागी पार्किंग की ओर डायवर्ट किया जा रहा है।


पूरी फोर्स को किया गया ब्रीफ

एसपी हरबन्स सिंह ने बताया कि कांवड़ियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, ऐसे में सभी अधिकारियों को उनके क्षेत्रों में विशेष जिम्मेदारियां दी गई हैं। नहर पटरी जैसे व्यस्त मार्गों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है और कांवड़ यात्रियों को सुरक्षित मार्ग से पार कराया जा रहा है।

श्रद्धालुओं व स्थानीय लोगों दोनों का ध्यान

एसपी ने कहा कि पुलिस की प्राथमिकता यह है कि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो और साथ ही स्थानीय नागरिकों को भी यातायात या अन्य समस्याओं का सामना न करना पड़े। इसके लिए बड़े स्तर पर व्यवस्थाएं की गई हैं और लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।

नियमों का पालन जरूरी, डीजे पर खास निगरानी

कांवड़ियों से यात्रा के दौरान नियमों का पालन करने की अपील करते हुए एसपी ने स्पष्ट किया कि कानून को हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि डीजे बजाने को लेकर सरकार द्वारा तय मानकों का पालन अनिवार्य है। तेज आवाज, भड़काऊ गीतों या यातायात में बाधा पहुंचाने वाली गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

प्रमुख बिंदु:

- कांवड़ यात्रा के लिए गंगनहर, रुड़की, लंढौरा क्षेत्र में विशेष व्यवस्था
- नगला इमरती डाइवर्जन से भारी वाहन डायवर्जन लागू
- सभी पुलिसकर्मियों को क्षेत्रों में जिम्मेदारी देकर किया गया ब्रीफ
- डीजे व ध्वनि सीमा को लेकर सख्त निर्देश
- कानून उल्लंघन पर तत्काल कार्रवाई की चेतावनी

पुलिस प्रशासन ने श्रद्धालुओं और आमजन दोनों से सहयोग की अपील की है, ताकि यात्रा शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से संपन्न हो सके।


