
लोकेशन- लक्ष्मणझूला,ऋषिकेश
रिपोट- सागर रस्तोगी
आगामी नीलकंठ कांवड़ यात्रा को सुरक्षित और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने रविवार को खुद ग्राउंड ज़ीरो पर पहुंचकर सुरक्षा और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।


निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने विशेष रूप से कांवड़ यात्रियों के लिए पीने के पानी, शौचालय और वाहनों की पार्किंग जैसी मूलभूत सुविधाओं पर ध्यान केंद्रित किया। प्रशासन ने बताया कि अब तक 1500 फोर व्हीलर और 4000 से अधिक टू व्हीलर वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था नीलकंठ क्षेत्र में सुनिश्चित की जा चुकी है।



कांवड़ यात्रा को सुरक्षा के लिहाज से पूरी तरह चाक-चौबंद करने के लिए 1000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। नीलकंठ क्षेत्र को 23 सेक्टर और 7 जोन में विभाजित किया गया है, जिससे निगरानी और आपात प्रबंधन बेहतर तरीके से किया जा सके।


डीएम स्वाति भदौरिया ने मंदिर समिति और संबंधित विभागों के साथ बैठक कर यात्रा की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की। इसके अलावा लक्ष्मण झूला और नीलकंठ व्यापार मंडल एवं टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर व्यवस्थाओं को लेकर सुझाव और सहयोग भी प्राप्त किया गया।

डीएम ने कहा, “कांवड़ियों की सुविधा और सेवा हमारी प्राथमिकता है। सभी मूलभूत जरूरतों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो।”
वहीं पुलिस कप्तान लोकेश्वर सिंह ने कहा, “यात्रा को सुरक्षित संपन्न कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को अभेद्य बनाया जा रहा है। 1000 से अधिक जवानों की तैनाती होगी और हर संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जाएगी।”

प्रशासन को उम्मीद है कि इस बार की कांवड़ यात्रा पहले से कहीं बेहतर, व्यवस्थित और सुरक्षित रहेगी। श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों से भी सहयोग की अपील की गई है।

