सितारगंज में नेकी खिदमत फाउंडेशन द्वारा आयोजित हसन हुसैन स्मृति रक्तदान शिविर में 111 यूनिट रक्तदान, जनसेवा के जज़्बे को सलाम

सितारगंज में नेकी खिदमत फाउंडेशन द्वारा आयोजित हसन हुसैन स्मृति रक्तदान शिविर में 111 यूनिट रक्तदान, जनसेवा के जज़्बे को सलाम

स्थान सितारगंज
रिपोर्ट तनवीर अंसारी

नेकी खिदमत फाउंडेशन की ओर से रविवार को शहर के बस्ती रोड स्थित जोया पैलेस में हसन हुसैन की याद में चौथा विशाल रक्तदान शिविर बड़े उत्साह और सेवा भावना के साथ आयोजित किया गया। इस जनसेवा कार्यक्रम का उद्घाटन हज कमेटी के अध्यक्ष खतीब अहमद और जोया पैलेस के एमडी हाजी इकबाल अहमद ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

शिविर में कुल 111 यूनिट रक्त वीरों द्वारा दान किया गया, जिसे स्थानीय ब्लड बैंक के माध्यम से जरूरतमंद मरीजों को निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा।

फाउंडेशन के संस्थापक इश्तियाक अंसारी ने बताया कि यह लगातार चौथा वर्ष है जब हसन हुसैन की स्मृति में यह शिविर आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा, “रक्तदान महादान है, यह जीवन बचाने का सबसे बड़ा माध्यम है। हमारा उद्देश्य है कि किसी भी जरूरतमंद को समय पर रक्त मिल सके।”

कार्यक्रम में उपस्थित व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयासों से युवाओं को प्रेरणा मिलती है और समाज में सेवा का भाव विकसित होता है।

वहीं, नगर सभासद रिहान अंसारी ने कहा, “हमारी टीम सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से हर जरूरतमंद तक पहुंचती है और बिना किसी शुल्क के रक्त उपलब्ध कराती है।” उन्होंने सभी रक्तदान वीरों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास ही समाज को मानवीयता की दिशा में आगे ले जाते हैं।

शिविर में मौजूद सभी रक्तदाताओं का सम्मान कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया और भविष्य में भी इस मुहिम को और विस्तार देने की बात कही गई।