डोईवाला क्रेशर में नाबालिग लड़की की संदिग्ध मौत, जांच में जुटी पुलिस

डोईवाला क्रेशर में नाबालिग लड़की की संदिग्ध मौत, जांच में जुटी पुलिस

देहरादून, डोईवाला

डोईवाला क्षेत्र के कुड़कावाला स्थित एक क्रेशर में शनिवार को उस समय सनसनी फैल गई जब वहां एक नाबालिग लड़की का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। सूचना मिलते ही थाना डोईवाला से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू की।

पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जानकारी में पता चला है कि कूड़ा बीनने वाली दो नाबालिग लड़कियां क्रेशर प्लॉट से कबाड़ (लोहा आदि) उठा रही थीं। उसी दौरान वहां काम कर रहे चार युवकों ने उन्हें रोका। इनमें से एक लड़की किसी तरह भागने में सफल रही, जबकि दूसरी को युवकों ने रोककर एक कमरे में बैठा दिया।

आरोप है कि पुलिस को कॉल करने की बात कहकर चारों युवक कमरे से बाहर चले गए। जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती, तब तक लड़की ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवकों ने दरवाजा तोड़कर उसे नीचे उतारा, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों से कुछ फुटेज प्राप्त हुए हैं, जिन्हें पुलिस गंभीरता से खंगाल रही है। शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम करवाने के निर्देश दिए हैं।

फिलहाल चारों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटना को संदिग्ध मानते हुए पुलिस ने क्रेशर को सील कर दिया है। साथ ही, फॉरेंसिक टीम ने मौके का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए हैं।

पुलिस ने मृतका के परिजनों, जो केशवपुरी बस्ती के निवासी बताए जा रहे हैं, को सूचना देकर तहरीर मांगी है ताकि मामले में आगे की कार्रवाई की जा सके। इस घटना ने स्थानीय लोगों में आक्रोश और शोक दोनों की भावना पैदा कर दी है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।