
लोकेशन – मंगलौर
संवाददाता – प्रवेश राय
मंगलौर विधानसभा क्षेत्र के भगवानपुर-चंदनपुर गांव में लगभग 15 साल पहले बना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) अब जर्जर अवस्था में पहुंच गया है। गांव वालों के लिए कभी उम्मीद की किरण रहा यह भवन अब मायूसी और उपेक्षा का प्रतीक बन गया है।


गांव में जब यह स्वास्थ्य केंद्र बन रहा था, तो लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाओं की उम्मीद थी। लेकिन हैरानी की बात यह है कि यह पीएचसी आज तक कभी चालू ही नहीं हो सका। वर्षों तक यह भवन बंद पड़ा रहा, और अब इसकी हालत दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है।



इस संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे ने बताया कि “यह बिल्डिंग पिछले साल ही स्वास्थ्य विभाग को सौंपी गई थी। सीएमओ से पूछने पर उन्होंने बताया है कि पीएचसी में स्टाफ की नियुक्ति के लिए शासन को पत्र भेजा जा चुका है, और इसे जल्द ही चालू किया जाएगा।”


वहीं, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) आर.के. सिंह ने भी इस बात की पुष्टि करते हुए कहा, “यह पीएचसी हमें पिछले साल मिला है। हमारे द्वारा पहले ही शासन को पदों की नियुक्ति के लिए पत्र भेजा गया है। यहां स्वास्थ्य सेवाएं शुरू होने से करीब 12-15 हजार ग्रामीणों को सीधा लाभ मिलेगा। केंद्र पर सभी बेसिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।”


गांव के लोग अब उम्मीद कर रहे हैं कि इतने वर्षों के लंबे इंतजार के बाद जल्द ही इस पीएचसी को चालू कर उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं की सुविधा उनके दरवाजे पर मिल सकेगी।


ग्रामीणों की मांग है कि सरकार अब इस दिशा में तेजी से कदम उठाए, ताकि स्वास्थ्य सेवाओं के अभाव में कोई और नुकसान न हो।
