
ऋषिकेश
शहर में अधूरे पड़े सड़क निर्माण कार्य को लेकर जनता का आक्रोश शनिवार को खुलकर सामने आया, जब स्थानीय लोगों ने ऋषिकेश के मेयर शंभू पासवान का घेराव कर मुर्दाबाद के नारे लगाए।



प्राप्त जानकारी के अनुसार, मेयर शंभू पासवान जब निरीक्षण के लिए क्षेत्र में पहुंचे तो गुस्साए स्थानीय नागरिकों ने उन्हें घेर लिया और करीब आधे घंटे तक घेरे रखा। इस दौरान लोगों ने सड़क निर्माण कार्य अचानक रुकने पर नाराजगी जताई और नगर निगम पर लापरवाही के आरोप लगाए।


स्थिति तनावपूर्ण होने पर मौके पर ऋषिकेश कोतवाली पुलिस को बुलाया गया। पुलिस की मदद से किसी तरह मेयर की गाड़ी को भीड़ से सुरक्षित बाहर निकाला गया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क खुदाई के बाद महीनों से काम अधूरा पड़ा है, जिससे क्षेत्रवासियों को कीचड़, धूल और दुर्घटना के खतरे का सामना करना पड़ रहा है। उनका कहना है कि बार-बार शिकायतों के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई, जिससे उनका सब्र टूट गया।

वहीं, मेयर शंभू पासवान ने घटना के बाद कहा कि निर्माण कार्य में तकनीकी कारणों से देरी हुई है, लेकिन जल्द ही काम दोबारा शुरू कराया जाएगा।

फिलहाल प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और संबंधित विभागों को निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कराने के निर्देश दिए हैं।
