
चंपावत
उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर तैयारियां तेज़ हैं। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी ने चंपावत जिले की 15 जिला पंचायत सीटों में से 13 पर अपने समर्थित प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है, जबकि दो वार्ड – धूरा और कानीकोट – को स्वतंत्र छोड़ दिया गया है।


भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद सामंत ने गुरुवार को मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि यह निर्णय प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की सहमति और जिला चुनाव समिति से गहन चर्चा के बाद लिया गया है।


सभी कार्यकर्ताओं से ली गई राय
गोविंद सामंत ने बताया कि
“प्रत्याशियों का चयन पूरी पारदर्शिता के साथ किया गया है। सभी वार्डों में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की राय लेकर सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवारों को मैदान में उतारा गया है।”


उन्होंने दावा किया कि
“भाजपा समर्थित प्रत्याशी सभी वार्डों में भारी बहुमत से विजयी होंगे।”

पार्टी कार्यकर्ताओं को चुनाव में जुटने का आह्वान
जिला अध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से पंचायत चुनाव में जी-जान से जुटने की अपील की है। उन्होंने कहा कि

“यह चुनाव सिर्फ जीतने का नहीं, बल्कि गांव-गांव में भाजपा की नीतियों और सेवा भाव को पहुंचाने का अवसर है।”

