
संजय जोशी
त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से सोमवार को उदय शंकर नाट्य अकादमी में रिटर्निंग अधिकारियों एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।


प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी रामजी शरण शर्मा ने प्रतिभाग किया एवं अधिकारियों को निर्वाचन प्रक्रिया की संवेदनशीलता, पारदर्शिता और समयबद्धता के महत्व पर बल देते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने निर्देश दिए कि निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों व समयसारणी के अनुसार सभी अधिकारी गंभीरता एवं निष्ठा से कार्य करें।



मुख्य विकास अधिकारी ने नामांकन प्रक्रिया, मतदाता सूची, आदर्श आचार संहिता, सामग्री प्रबंधन एवं मतगणना प्रक्रिया जैसे विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी तथा इन बिंदुओं पर विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता बताई।


प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर अशोक कुमार (अपर सांख्यिकी अधिकारी), प्रवक्ता कपिल नयाल एवं विनोद राठौर ने उपस्थित अधिकारियों को पंचायत निर्वाचन प्रक्रिया की तकनीकी जानकारी दी। उन्होंने नामांकन, प्रतीक चिन्ह आवंटन, मतपत्रों की प्रक्रिया, मतपेटियों का प्रबंधन, पंचायत राज अधिनियम आदि के प्रावधानों पर विस्तार से जानकारी दी।


प्रशिक्षण में रिजर्व सहित कुल 155 अधिकारियों ने भाग लिया, जिसमें 26 रिटर्निंग अधिकारी एवं 129 सहायक रिटर्निंग अधिकारी शामिल थे। कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी एसके पंत समेत अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे।
महिला स्वयं सहायता समूह ने संभाली खानपान व्यवस्था

जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय के निर्देशानुसार सरकारी कार्यक्रमों में खानपान की व्यवस्था महिला स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से कराए जाने की पहल के तहत इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए भी भोजन की व्यवस्था महिलाओं द्वारा की गई।
विकासखंड हवालबाग के मटेला धामस की उज्ज्वल सहकारिता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार किए गए पहाड़ी व्यंजनों की गुणवत्ता की सभी प्रतिभागियों ने सराहना की। इस पहल को महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

