लोहाघाट विधायक ने उप जिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओं में सुधार के दिए निर्देश

लोहाघाट विधायक ने उप जिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओं में सुधार के दिए निर्देश

लोहाघाट (चंपावत

लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने शुक्रवार को लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल की प्रसूता कक्ष के शौचालय की टूटी छत और गंदगी को देखकर विधायक ने गहरी नाराजगी जाहिर की और सीएमओ चंपावत व सीएमएस डॉ. सोनाली मंडल को तत्काल सुधार के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान चिकित्सकों ने पेयजल संकट की समस्या को भी उजागर किया। विधायक अधिकारी ने इस पर संज्ञान लेते हुए जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को अस्पताल में टैंकरों से पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने और पेयजल लाइन की मरम्मत के निर्देश दिए।

इसके साथ ही विधायक ने अस्पताल में स्वच्छक और वार्ड बॉय की कमी पर चिंता व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी चंपावत से आग्रह किया कि खनन न्यास या अन्य मदों से आवश्यक स्टाफ की तैनाती शीघ्र कराई जाए। जिलाधिकारी ने इस पर जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया।

विधायक ने अस्पताल स्टाफ द्वारा किए जा रहे बेहतर कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि लोहाघाट अस्पताल को सुविधाविहीन नहीं रहने दिया जाएगा।

वहीं, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सोनाली मंडल ने बताया कि शौचालय की मरम्मत का प्रस्ताव दो वर्ष पूर्व भेजा गया था, जिसे अब जिला योजना से मंजूरी मिल चुकी है। धन आवंटन होते ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

इस दौरान कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शंकर बोहरा भी उपस्थित रहे।