
रानीखेत
रिपोर्ट – संजय जोशी
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्वर्गाश्रम बिनसर महादेव मंदिर परिसर में एक दिवसीय हरित योग कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ पीठाधीश्वर श्री गोवर्धन गिरी जी महाराज, प्रसिद्ध कथावाचक आचार्य दुर्गादत्त त्रिपाठी, विशिष्ट अतिथि डॉ. विजयशील उपाध्याय एवं जूना अखाड़ा के महामंत्री श्री पृथ्वी पाल सिंह रौतेला द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।


योग और आरोग्यता का संदेश
कार्यक्रम में दूर-दराज से आए 162 योग प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। योग प्रशिक्षक विवेक भट्ट ने प्रतिभागियों को योगासन, प्राणायाम और ध्यान का अभ्यास कराया।


इस अवसर पर डॉ. विजयशील उपाध्याय (निदेशक, हैड़ा खान ट्रस्ट हॉस्पिटल) ने कहा, “स्वस्थ जीवन के लिए योग, ध्यान और प्राणायाम को रोज़मर्रा की जीवनशैली में शामिल करना जरूरी है।” उन्होंने उपस्थित जनसमूह से आह्वान किया कि वे योग के माध्यम से शरीर, मन और आत्मा की एकता को अनुभव करें।


पर्यावरण संरक्षण का संकल्प
कार्यक्रम के अंत में शांति पाठ और राष्ट्रगान के साथ समापन हुआ। इस मौके पर आयुष विभाग द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया।
डॉ. संजय श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में हरित पहल के तहत मंदिर परिसर में पौधारोपण कर प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया गया।


उल्लेखनीय उपस्थिति
इस आयोजन में अनेक चिकित्सक, अधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें शामिल थे:

डॉ. संजय श्रीवास्तव, डॉ. अभिलाषा गुप्ता, डॉ. जितेंद्र पपनोई, डॉ. मुकेश कुमार गुप्ता, डॉ. शैलेन्द्र डांगर, डॉ. शोभा पपनोई, श्रीमती दीपशिखा (फार्मेसी अधिकारी), संजय, नरेंद्र, अजय पांडे आदि।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. मुकेश कुमार गुप्ता द्वारा कुशलता से किया गया।

