उत्तराखंड STF की बड़ी कार्रवाई: खटीमा से 42 लाख की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार

उत्तराखंड STF की बड़ी कार्रवाई: खटीमा से 42 लाख की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार

स्थान : देहरादून

उत्तराखंड की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की एंटी नार्कोटिक्स यूनिट ने एक और बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए खटीमा क्षेत्र से एक हेरोइन तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 141 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद हुई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 42 लाख रुपये बताई जा रही है।

STF कुमाऊं यूनिट रुद्रपुर और खटीमा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में यह गिरफ्तारी मंगलवार देर शाम की गई। टीम ने पहनिया-कुटरी बाईपास के पास स्थित स्टोन क्रेशर से सुजिया गाँव की ओर जाने वाली सड़क पर घेराबंदी कर तस्कर युसुफ अंसारी उर्फ गुड्डु (28 वर्ष) को पकड़ा। आरोपी शारदा टाकीज के पास, वार्ड नंबर-13, थाना खटीमा का रहने वाला है।

पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह यह हेरोइन नानकमत्ता के हैरी नामक व्यक्ति से लाया था और खटीमा क्षेत्र में छोटी-छोटी पुड़ियों में बेचने की फिराक में था। STF को आरोपी से अन्य ड्रग तस्करों के बारे में भी महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं, जिन पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

मुख्यमंत्री के ‘ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान’ के अंतर्गत STF प्रमुख वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भुल्लर के निर्देश पर यह सख्त कार्रवाई की गई। STF द्वारा समस्त जिलों में ड्रग माफियाओं पर पैनी नजर रखी जा रही है।

STF टीम का नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक पावन स्वरुप कर रहे थे। उनके साथ एसआई विपिन चंद्र जोशी, एसआई विनोद चंद्र जोशी, एएसआई जगवीर शरण, हेड कांस्टेबल मनमोहन सिंह, कांस्टेबल वीरेंद्र चौहान, इसरार अहमद और मोहित जोशी मौजूद रहे।

खटीमा पुलिस टीम में एसआई किशोर पंत और कांस्टेबल महेश आर्या शामिल थे।

बरामदगी का विवरण:

  • 141 ग्राम अवैध हेरोइन

जनता से अपील:
एसएसपी STF श्री नवनीत भुल्लर ने जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहें और अगर कहीं भी नशा तस्करी की जानकारी हो तो तुरंत STF या निकटतम पुलिस स्टेशन को सूचित करें।

STF की यह कार्रवाई स्पष्ट संदेश देती है कि उत्तराखंड को नशामुक्त बनाने की मुहिम में कोई समझौता नहीं होगा।