
नैनीताल
रिपोर्ट-ललित जोशी
सरोवर नगरी नैनीताल प्रवास के दौरान राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से राजभवन में दो विश्वविद्यालयों के कुलपतियों और सांसद अजय भट्ट ने शिष्टाचार भेंट की।


शिक्षा पर केंद्रित बैठक:
- कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल के कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत
- सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा के कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट
ने राज्यपाल से मुलाकात कर विश्वविद्यालयों की शैक्षणिक गतिविधियों, शोध कार्यों और प्रगति से अवगत कराया।


राज्यपाल की प्राथमिकताएं:
राज्यपाल ने उच्च शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने, विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास, नवाचार, कौशल विकास और स्थानीय आवश्यकताओं के अनुसार शोध कार्यों को बढ़ावा देने की जरूरत बताई।


उन्होंने “वन यूनिवर्सिटी – वन रिसर्च” पहल के तहत चल रहे शोध कार्यक्रमों की प्रगति की जानकारी भी ली और इसमें तेजी लाने का आह्वान किया।

सांसद अजय भट्ट की भेंट:
नैनीताल एवं ऊधमसिंह नगर लोकसभा क्षेत्र के सांसद अजय भट्ट ने भी राजभवन पहुंचकर राज्यपाल से शिष्टाचार मुलाकात की।

