बागजाला की नागरिक सुविधाओं को लेकर हल्द्वानी में चेतावनी रैली

बागजाला की नागरिक सुविधाओं को लेकर हल्द्वानी में चेतावनी रैली

हल्द्वानी

अखिल भारतीय किसान महासभा के नेतृत्व में हल्द्वानी के बुधपार्क में बागजाला गांव की मूलभूत नागरिक सुविधाओं की बहाली, विकास कार्यों की मंजूरी और मालिकाना हक की मांग को लेकर चेतावनी रैली आयोजित की गई। रैली में सैकड़ों ग्रामीणों और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। रैली के बाद मुख्यमंत्री उत्तराखंड और जिलाधिकारी नैनीताल को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी के माध्यम से भेजा गया।

प्रमुख मांगें:

  1. वन विभाग द्वारा जारी सभी नोटिस रद्द किए जाएं।
  2. “जो जहां है वहीं का मालिक” सिद्धांत पर बागजाला वासियों को भूमि का मालिकाना हक मिले।
  3. निर्माण व विकास कार्यों पर लगी रोक हटे।
  4. पेयजल संकट समाधान व जल जीवन मिशन योजना को शुरू किया जाए।
  5. तोड़ी गई सीसी रोड का निर्माण फिर से शुरू हो।
  6. विद्युत कनेक्शन पर लगी रोक हटे।
  7. पंचायत चुनाव का अधिकार पूर्व की भांति बहाल हो।
  8. प्रमुख वक्ताओं के बयान:
  • पुरुषोत्तम शर्मा (राष्ट्रीय सचिव, किसान महासभा): सरकार की डराने-धमकाने की कोशिशें नाकाम हुई हैं। बागजाला की जमीनें गरीबों से लेकर पूंजीपतियों को देने की साजिश हो रही है।
  • इंद्रेश मैखुरी (राज्य सचिव, भाकपा माले): भाजपा सरकार गरीबों को उजाड़ रही है। धार्मिक ध्रुवीकरण के जरिए जनता को बांटने की कोशिशें हो रही हैं।
  • राजा बहुगुणा (केंद्रीय चेयरमैन, भाकपा माले): फासीवादी भाजपा सरकार की विदाई आवश्यक है। जनता को उनके संवैधानिक अधिकार दिलाने की लड़ाई तेज होगी।
  • दुर्गा सिंह मेहता (अध्यक्ष, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन): दशकों से बसे लोगों को मालिकाना हक मिलना चाहिए, यही न्याय का तकाजा है।

आंदोलन की चेतावनी:

रैली में तीन सप्ताह के भीतर मांगें पूरी न होने पर अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी गई है। साथ ही 24 मई को जनसंपर्क अभियान चला रहे कार्यकर्ताओं को धमकाने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग भी उठाई गई।

रैली में समर्थन देने वाले संगठन:

भाकपा माले, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, आम आदमी पार्टी, उपपा, समाजवादी लोक मंच, किसान संघर्ष समिति, ट्रेड यूनियन ऐक्टू, अंबेडकर मिशन, भीम आर्मी, आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन, बिंदुखत्ता व्यापार सभा, आइसा समेत कई संगठन और सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए।


रैली की अध्यक्षता और संचालन:

रैली की अध्यक्षता वरिष्ठ किसान नेता बहादुर सिंह जंगी और संचालन किसान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष आनंद सिंह नेगी ने किया।