
लक्सर
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के बालावाली तिराहे स्थित सिद्ध बाबा नर्सिंग होम में डिलीवरी के बाद एक महिला की मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर इलाज में गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जोरदार हंगामा किया। मामला बढ़ता देख अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ मौके से फरार हो गए।
मृतका के परिजनों ने लक्सर कोतवाली पुलिस को लिखित शिकायत देकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


क्या है पूरा मामला?
परिजनों के अनुसार, वे चंदपुरी बांगर गांव के निवासी हैं। 25 मई की रात वे अपनी गर्भवती परिजन संगीता को डिलीवरी के लिए सिद्ध बाबा नर्सिंग होम लाए थे, जहां उसे भर्ती कर लिया गया। 26 मई की रात संगीता ने ऑपरेशन के जरिए एक बच्ची को जन्म दिया, लेकिन उसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी।

परिजनों ने डॉक्टरों से संगीता को तुरंत रुड़की या हरिद्वार रेफर करने की मांग की, लेकिन अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें बिजनौर के एक अस्पताल में ले जाने का दबाव बनाया। वहां पहुंचने के बाद संगीता की मौत हो गई।


मौत के बाद अस्पताल में हंगामा
महिला की मौत की खबर सुनते ही परिजन मंगलवार को संगीता का शव लेकर सिद्ध बाबा अस्पताल पहुंचे और वहां इलाज में लापरवाही और गलत निर्णय के आरोप लगाते हुए हंगामा किया। स्थिति बिगड़ती देख डॉक्टर और अस्पताल स्टाफ अस्पताल छोड़कर फरार हो गए।

जांच में जुटा प्रशासन
हंगामे की सूचना मिलने पर सीएचसी प्रभारी और पुलिस मौके पर पहुंचे। सीएचसी प्रभारी ने बताया कि अस्पताल के दस्तावेजों की जांच की जा रही है, और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। वहीं लक्सर कोतवाली पुलिस ने मृतका के पति नवीन की शिकायत के आधार पर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।

परिजनों की मांग
परिजनों का कहना है कि यदि समय रहते सही इलाज या रेफर किया गया होता तो संगीता की जान बच सकती थी। उन्होंने अस्पताल संचालक और जिम्मेदार डॉक्टरों पर गैर-इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

