त्रिवेंद्र सिंह रावत का सिकंदरपुर में स्वागत, महाराणा प्रताप पर एकता की अपील

त्रिवेंद्र सिंह रावत का सिकंदरपुर में स्वागत, महाराणा प्रताप पर एकता की अपील

रूडकी

अरशद हुसैन

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार से सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत आज भगवानपुर विधानसभा के सिकंदरपुर गांव पहुंचे, जहां मुस्लिम राजपूत समाज के लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

इस अवसर पर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि मुस्लिम राजपूत समाज उनके अपने खून के लोग हैं और वे अपने इस खून से मिलने आए हैं। उन्होंने कहा कि यह एक शानदार दिन है जब राजपूत समाज महाराणा प्रताप के नाम पर एकजुट हो रहा है।

उन्होंने गांव में महाराणा प्रताप के नाम पर एक गेट और खेल का मैदान बनाने की मांग पर कहा कि जो मदद उनसे संभव होगी, वह जरूर करेंगे।

अपने संबोधन में त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आतंकवाद पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि पाकिस्तान हमारा भाई है, और भारत द्वारा किए गए जो भी हमले हैं, वे किसी सिविलियन पर नहीं बल्कि आतंकवादियों के शिविरों पर हुए हैं।

पत्रकारों के कर्नल सोफिया पर भाजपा मंत्री की टिप्पणी के बारे में सवाल करने पर उन्होंने कहा कि ऐसी बातें गलत हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी के नेताओं को गलत बयानबाजी से बचने के लिए सख्त हिदायत दी है।