लक्सर: हस्तमोली गांव में मलखान सिंह हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा

लक्सर: हस्तमोली गांव में मलखान सिंह हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा

लोकेशन -लक्सर
रिपोर्टर -रामगोपाल

खानपुर थाना क्षेत्र के हस्तमोली गांव में दो दिन पहले हुई मलखान सिंह की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। एसएससी परमिंदर सिंह डोभाल ने बताया कि हत्या उसके बड़े बेटे सूरज ने गोली मारकर की थी।

पुलिस के मुताबिक, बाप-बेटे के बीच चल रहे आपसी मनमुटाव और गलत व्यवहार हत्या का कारण रहा।

एसएसपी ने बताया कि वारदात घर के आंगन में हुई और परिवार ने पुलिस को सूचना देने में देरी की, जिससे शक परिवार पर ही गया। खानपुर पुलिस ने इस बिंदु को ध्यान में रखते हुए गहराई से जांच की।

संदिग्ध बातों के आधार पर सूरज को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।

सूरज ने बताया कि उसके पिता शराबी और फोन पर गलत हरकतें करने वाले थे, जिससे घर में विवाद चलता था। इसी कारण उसने हत्या की योजना बनाई। हत्या में प्रयुक्त तमाचा भी बरामद कर लिया गया है।

एसएसपी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इसके अलावा रुड़की गंगनर पुलिस ने दो बदमाशों को 25-25 हजार रुपये के इनाम के साथ गिरफ्तार किया है।