चंपावत में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां जोरों पर, रंगोली प्रतियोगिता में योग साधिकाओं ने दिखाई कला

चंपावत में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां जोरों पर, रंगोली प्रतियोगिता में योग साधिकाओं ने दिखाई कला

स्थान:लोहाघाट (चंपावत)
रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट

चंपावत जिले में 21 जून को होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. आनंद सिंह गोसाई के नेतृत्व में योग कार्यक्रमों की व्यापक रूप से व्यवस्था की जा रही है।

रविवार को आयुष्मान आरोग्य मंदिर लोहाघाट में योग अनुदेशिका सोनिया आर्य के नेतृत्व में योग साधिकाओं की रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रतिभागी महिलाओं ने योग को लेकर सुंदर और अर्थपूर्ण रंगोली बनाई, जो सभी के लिए प्रेरणास्पद रही।

कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत प्रशासक ज्योति राय ने किया। उन्होंने कहा कि आज की व्यस्त और तनावपूर्ण जीवनशैली में स्वस्थ रहने के लिए योग को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाना आवश्यक है। उन्होंने सभी से प्रतिदिन योगाभ्यास करने की अपील की।

डॉ. आनंद सिंह गोसाई ने बताया कि जिले के विद्यालयों और सरकारी संस्थानों में योग दिवस को लेकर विभिन्न प्रतियोगिताओं और योगाभ्यास कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही प्रचार वाहनों के माध्यम से भी योग दिवस की जागरूकता फैलाई जा रही है।

डॉ. गोसाई ने कहा, “योग को अपने दैनिक जीवन में शामिल करने से अनेक बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को इस बार जिले में भव्य रूप से मनाया जाएगा।”

योग साधिकाओं ने भी अपने अनुभव साझा किए कि योग से उन्हें शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य में लाभ हुआ है। उन्होंने कहा कि योग ने उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाया है।

इस दौरान डोली वर्मा, मुन्नी जोशी, अनीता बोरा, गीता बिष्ट, शोभा मुरारी, गीता पुनेठा, लीना खर्कवाल, बबीता जोशी, भावना पांडे, संगीता शर्मा, दीपा जोशी, विमला अधिकारी सहित कई महिलाएं मौजूद रहीं।