जहर देकर हत्या का आरोप: मृतक के भाई और भांजे ने पत्नी, मकान मालिक व साले पर लगाए गंभीर आरोप

जहर देकर हत्या का आरोप: मृतक के भाई और भांजे ने पत्नी, मकान मालिक व साले पर लगाए गंभीर आरोप

स्थान – खटीमा (सितारगंज)
रिपोर्ट -अशोक सरकार

उधमसिंह नगर ज़िले के सिसैया बंदा क्षेत्र में एक संदिग्ध मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। मृतक देवानंद के परिजनों ने उसकी पत्नी, मकान मालिक और पत्नी के भाई पर साजिशन जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है।

सूत्रों के अनुसार, देवानंद की शादी पूर्व में सुमन नाम की महिला से हुई थी। कुछ समय बाद वह सिडकुल, सितारगंज में काम करने लगा और अपनी पत्नी के साथ वहीं रहने लगा। हालांकि, दांपत्य जीवन में तनाव बढ़ने से दोनों के संबंधों में खटास आ गई थी।

कमरे में मिला बेसुध, अस्पताल में मौत

परिजनों के अनुसार, बीते दिन देवानंद अपने कमरे में गंभीर हालत में मिला। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

परिजनों ने पुलिस को सौंपा प्रार्थना पत्र

मृतक के भाई और भांजे ने आरोप लगाया है कि देवानंद को योजनाबद्ध तरीके से जहर देकर मारा गया है। उन्होंने इस संबंध में पुलिस को तहरीर सौंप कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

प्रथम दृष्टया जहर से मौत: डॉक्टर

मृतक के शव को नागरिक चिकित्सालय, खटीमा में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया। अस्पताल के डॉक्टर मनी अरोड़ा ने बताया कि, “प्रथम दृष्टया यह मामला जहर के सेवन से हुई मौत का प्रतीत होता है, हालांकि विस्तृत रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।”

परिजनों में भारी आक्रोश

घटना के बाद मृतक के परिजनों में गहरा शोक और आक्रोश है। उन्होंने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है।