बद्रीपुरा में सीवर चोक की गंभीर समस्या, एकता जन सेवा फाउंडेशन ने अधिशासी अभियंता को सौंपा ज्ञापन

बद्रीपुरा में सीवर चोक की गंभीर समस्या, एकता जन सेवा फाउंडेशन ने अधिशासी अभियंता को सौंपा ज्ञापन

स्थान : देहरादून

बद्रीपुरा वार्ड नंबर 11 के निवासियों को पिछले कई हफ्तों से सीवर चोक की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में एकता जन सेवा फाउंडेशन एंटी करप्शन सेल के तत्वाधान में एक ज्ञापन जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से क्षेत्रीय लोगों ने शीघ्र समाधान की मांग की है।

ज्ञापन में प्रदेश अध्यक्ष शिवम सिंह ठाकुर ने बताया कि बद्रीपुरा स्थित पांडे निवास क्षेत्र में बीते 20–25 दिनों से लगातार सीवर चोक की समस्या बनी हुई है। इसके कारण स्थानीय लोगों को जहरीले प्रदूषण और दुर्गंध का सामना करना पड़ रहा है, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। क्षेत्रवासी कई बार विभागीय अधिकारियों को शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।

एकता जन सेवा फाउंडेशन को जब यह शिकायत मिली, तो पदाधिकारियों ने तत्काल संज्ञान लेते हुए जल संस्थान को ज्ञापन प्रेषित किया और शीघ्र समस्या का निराकरण करने की मांग की।

संगठन के दिनेश मंडल ने बताया कि गली में बने गटर लंबे समय से भरे हुए हैं, जिससे सीवर ओवरफ्लो होकर सड़कों पर बह रही है। इससे न केवल दुर्गंध फैल रही है, बल्कि क्षेत्र में बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है। नागरिकों का अपने ही घरों में रहना कठिन हो गया है।

ज्ञापन सौंपने वालों में जीतू सागर, शशि गुप्ता, लक्ष्मी नारायण, कैलाश आर्य, पृथ्वी पाल, रोहित दिवाकर, विशाल भट्ट और अशोक कश्यप सहित कई स्थानीय निवासी मौजूद रहे।

स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों ने प्रशासन से इस गंभीर समस्या को प्राथमिकता पर लेकर त्वरित समाधान की मांग की है, ताकि नागरिकों को राहत मिल सके।