
देहरादून
नशामुक्त देवभूमि अभियान के अंतर्गत उत्तराखंड एसटीएफ और पुलिस ने संयुक्त रूप से एक बड़ी सफलता हासिल की है। देर रात एएनटीएफ (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) की टीम ने नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में छापेमारी कर 54 लाख रुपये मूल्य की स्मैक और 63,490 रुपये नकद के साथ एक बड़े ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है।


गिरफ्तार आरोपी की पहचान और पृष्ठभूमि
पकड़े गए आरोपी का नाम आशीष सिंघल है, जो रेसकोर्स, नई बस्ती, देहरादून का निवासी है। आरोपी पेशे से सिक्योरिटी गार्ड है, लेकिन पूर्व में भी NDPS एक्ट के तहत जेल जा चुका है। इस बार वह बरेली (उत्तर प्रदेश) से 163 ग्राम स्मैक लेकर देहरादून पहुंचा था।

पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा
पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह स्मैक को छोटी-छोटी पुड़ियों में बांटकर शहर के युवाओं को सप्लाई करता था। उसका नेटवर्क बरेली से संचालित हो रहा था, जिसकी जांच अब तेज़ कर दी गई है।

टीम की सतर्कता से सफल हुई कार्रवाई
इस अभियान का नेतृत्व एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर के निर्देश पर किया गया। कार्रवाई में नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस और एएनटीएफ की संयुक्त टीम शामिल रही।
टीम में शामिल अधिकारी:
- निरीक्षक विपिन बहुगुणा
- एसआई प्रवीण पुंडीर
- एलएसआई भावना कर्णवाल
सहित कुल 10 सदस्यीय टीम की तत्परता से यह बड़ी सफलता संभव हो सकी।

एसएसपी भुल्लर की अपील
एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने आमजन से अपील की है:
“किसी भी लालच में आकर नशा तस्करी जैसे अपराध में शामिल न हों। यदि किसी को नशा तस्करी की जानकारी मिले तो निकटतम थाना या एसटीएफ को सूचित करें। राज्य में नशा फैलाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।”
सूचना देने के लिए संपर्क नंबर:
- 0135-2656202
- 9412029536

