वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सत्यापन अभियान, 10 चालान न्यायालय में प्रस्तुत

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सत्यापन अभियान, 10 चालान न्यायालय में प्रस्तुत

हल्द्वानी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार शहर में किराएदारों और बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन को लेकर पुलिस द्वारा सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में चौधरी कॉलोनी गाजजलि और बरेली रोड क्षेत्र में घर-घर जाकर पुलिस टीम ने किराएदारों से पूछताछ की और उनके दस्तावेजों का सत्यापन जांचा।

अभियान में कई लोग बिना सत्यापन के मिले
अभियान के दौरान कई किराएदार ऐसे पाए गए जिनका पुलिस सत्यापन नहीं कराया गया था। पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए करीब 10 चालान न्यायालय में प्रस्तुत किए हैं। साथ ही सभी मकान मालिकों और किराएदारों को चेतावनी दी गई है कि वे शीघ्र ही किराएदार सत्यापन करवा लें, अन्यथा आगे और भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सुरक्षा के मद्देनज़र जरूरी है सत्यापन
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा की दृष्टि से हर किराएदार, घरेलू सहायक और बाहरी व्यक्ति का सत्यापन अनिवार्य है। सत्यापन न होने पर यह न केवल कानूनी अपराध है बल्कि इससे अपराधियों को शरण मिलने का खतरा भी बढ़ता है।

अभियान में ये अधिकारी रहे मौजूद:
इस मौके पर उप निरीक्षक महेन्द्र प्रसाद, एसआई रोहतास सिंह, अर्धसैनिक बल, महिला पुलिस, और स्थानीय पुलिस कर्मी भी अभियान में सक्रिय रूप से शामिल रहे।