
टॉप – हरिद्वार
संवाददाता – मनोज कश्यप

निरंजनी अखाड़े के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी सोमेश्वरानंद गिरी को षडदर्शन साधू समाज की अखिल भारतीय धर्म रक्षा समिति का प्रधान संरक्षक नियुक्त किया गया है। यह निर्णय मंगलवार देर शाम हरिद्वार के बैरागी कैंप में आयोजित संतों की महत्वपूर्ण बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया।


षडदर्शन साधू समाज, जो देशभर के 124 संप्रदायों को प्रतिनिधित्व करता है, सभी 13 प्रमुख अखाड़ों में सक्रिय है। समाज के साधु-संत देश और विदेशों में सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।


संत समाज ने स्वामी सोमेश्वरानंद गिरी के नेतृत्व में हिंदू धर्म की पताका पूरे विश्व में फहराने की उम्मीद जताई है। बैठक में मौजूद संतों ने कहा कि स्वामी जी का अनुभव, विद्वत्ता और धर्म के प्रति उनकी निष्ठा समाज को नई दिशा देने में सहायक होगी।

समाज के संतों ने विश्वास व्यक्त किया कि स्वामी सोमेश्वरानंद के संरक्षण में धर्म रक्षा, सनातन संस्कृति का संरक्षण और राष्ट्रहित से जुड़े कार्य और अधिक प्रभावी ढंग से संचालित होंगे।

