“ऑपरेशन सिंदूर ने दिया आतंकियों को करारा जवाब, देश को भयमुक्त किया प्रधानमंत्री मोदी ने” — विधायक त्रिलोक सिंह चीमा

“ऑपरेशन सिंदूर ने दिया आतंकियों को करारा जवाब, देश को भयमुक्त किया प्रधानमंत्री मोदी ने” — विधायक त्रिलोक सिंह चीमा

रिपोर्ट : अज़ीम खान
लोकेशन : काशीपुर

रामनगर रोड स्थित अपने कॉरपोरेट कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान क्षेत्रीय विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने केंद्र सरकार के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसके लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि पहलगाम में निर्दोष नागरिकों की हत्या का जवाब पाकिस्तान को उसी की भाषा में दिया गया है, जिससे पूरे देश की जनता ने राहत की सांस ली है।

“आतंकियों का कोई मजहब नहीं”

विधायक चीमा ने स्पष्ट किया कि आतंकवाद का कोई मजहब नहीं होता, उसका उद्देश्य केवल भारत में अशांति फैलाना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने आतंक के खिलाफ सख्त कदम उठाकर यह दिखा दिया है कि भारत अब आतंकवादियों को बख्शने वाला नहीं है।

सीज़फायर के बावजूद पाकिस्तान की हरकतें जारी

चीमा ने यह भी बताया कि भले ही युद्ध विराम की घोषणा हो चुकी है, लेकिन पाकिस्तान अभी भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि भविष्य में फिर से ऐसी हरकतें दोहराई गईं, तो भारत मुंहतोड़ जवाब देने को तैयार है।

काशीपुर को मिल रही विकास की सौगातें

विधायक ने पत्रकारों को यह भी बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में काशीपुर को विकास की कई सौगातें मिली हैं। हाल ही में राज्य सरकार ने 10 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 13 सड़कों को स्वीकृति दी है, जिनका कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त, काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय में 200 बेड के मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल की मंजूरी दी गई है। इस परियोजना के लिए राज्य सरकार ने 65 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है, जो क्षेत्रीय जनता के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

प्रदेश महामंत्री ने भी की मोदी सरकार की सराहना

भाजपा प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी ने भी मौके पर उपस्थित होकर मोदी सरकार की रणनीतिक कार्रवाई की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार की कठोर कार्यवाही से पाकिस्तान के हौसले पस्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि भारत अब हर कीमत पर अपनी सीमाओं की रक्षा करेगा और आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी गई है।

सुरक्षा और विकास — दोनों पर फोकस

इस प्रेस वार्ता में साफ संदेश दिया गया कि एक ओर जहां देश की सीमाओं की सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार कोई समझौता नहीं कर रही है, वहीं दूसरी ओर राज्य सरकार भी स्थानीय विकास के प्रति पूरी तरह समर्पित है।