नैनीताल के नाइसेला में बहुद्देशीय शिविर का आयोजन, जनता को मिली योजनाओं की जानकारी और मौके पर समाधान

नैनीताल के नाइसेला में बहुद्देशीय शिविर का आयोजन, जनता को मिली योजनाओं की जानकारी और मौके पर समाधान

नैनीताल

शासन के निर्देशों के अनुपालन में जन समस्याओं के समाधान और सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु शुक्रवार को राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, नाइसेला में बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 12 विभागों ने भाग लिया और सैकड़ों ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान किया।

शिविर में अपर जिलाधिकारी विवेक राय स्वयं मौजूद रहे और उन्होंने जनता की समस्याएं सुनीं। मौके पर ही प्राप्त शिकायती पत्रों को संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

शिविर में निम्नलिखित प्रमुख सेवाएं दी गईं:

  • बीपीएल प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, आधार कार्ड अपडेट की सुविधा।
  • स्वास्थ्य विभाग द्वारा ब्लड प्रेशर, शुगर और नेत्र जांच की गई तथा निशुल्क दवाएं वितरित की गईं।
  • कृषि विभाग द्वारा कृषि यंत्र, बीज और कीटनाशक दवाएं वितरित की गईं।
  • पशुपालन, उद्यान, सिंचाई, खाद्य पूर्ति, जल संस्थान, विद्युत विभाग, लोक निर्माण, भूमि संरक्षण सहित कुल 12 विभागों ने अपने-अपने स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी।

ग्रामीणों ने इस शिविर की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से उन्हें सरकारी सेवाओं और योजनाओं का लाभ सीधे और सुलभ रूप से मिल पाता है।