
मसूरी
रिपोर्टर -धर्मेंद्र सिंह
टिहरी बायपास रोड पर शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब धनोल्टी की ओर से आ रही पर्यटकों की कार लक्ष्मण पुरी के निकट एक तीव्र मोड़ पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार चार पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग पर क्रश बैरियर न होने की वजह से हुआ। स्थानीय निवासी दीपक सक्सेना ने बताया कि, “जैसे ही गाड़ी के गिरने की आवाज़ सुनी, मैं तुरंत बाहर निकला और देखा कि कुछ लोग खाई में चिल्ला रहे हैं। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई और स्थानीय लोगों के सहयोग से रेस्क्यू शुरू किया गया।”

हादसे का शिकार हुए चारों लोग मुंबई से मसूरी घूमने आए पर्यटक थे। स्थानीय लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्र में कई स्थानों पर सुरक्षा बैरियर नहीं लगाए गए हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं।


प्रत्यक्षदर्शी सुनीता देवी ने बताया कि, “मैं सड़क के किनारे खड़ी थी, तभी अचानक एक कार तेज रफ्तार में आई और खाई में गिर गई। कार में एक बच्ची भी थी, जिसे सिर में गंभीर चोटें आई हैं।” उन्होंने प्रशासन से इस स्थान पर तत्काल क्रश बैरियर लगाए जाने की मांग की।

स्थानीय निवासियों और पर्यटकों ने मिलकर घायलों को सुरक्षित बाहर निकाला। पुलिस प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

