
स्थान- नैनीताल
रिपोर्ट -ललित जोशी
सरोवर नगरी नैनीताल के राम सेवक सभा रामलीला मैदान में इन दिनों श्रीमद देवी भागवत पुराण कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। राम सेवक सभा द्वारा पहली बार आयोजित इस धार्मिक आयोजन की शुरुआत कलश यात्रा के साथ हुई, जिसमें पर्वतीय परिधान में सजी मातृशक्ति ने भाग लिया। महिलाओं ने रंगीला पिछोड़ा पहनकर ‘जय माँ’ के जयकारों से पूरे नगर को भक्तिमय बना दिया।


कलश यात्रा पंडित देवेश शास्त्री के नेतृत्व में सभा भवन से आरंभ होकर मां नयना देवी मंदिर पहुंची, फिर वापसी में सभा प्रांगण में कलश स्थापना की गई।


सभा के अध्यक्ष मनोज साह और महासचिव जगदीश बावड़ी ने बताया कि 13 मई को विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा। इससे पूर्व सभा ने शिव पुराण कथा का आयोजन भी सफलतापूर्वक किया था।

कथा वाचन में पंडित देवेश शास्त्री ने देवी के विभिन्न स्वरूपों का वर्णन करते हुए कहा कि देवी ऊर्जा और शक्ति का केंद्र हैं, जो संपूर्ण ब्रह्मांड में व्याप्त हैं। उन्होंने बताया कि अच्छे लोगों की संगत करना भी सत्संग का हिस्सा है, और यह जीवन में सकारात्मकता लाता है।

कथा में श्रोताओं को माता भगवती के जन्म, पार्वती के तप, स्यamantक मणि की कथा, माता सती के देहत्याग और पार्वती के पुनर्जन्म, और महाराज दूरदुम की पुत्र प्राप्ति जैसी प्रसंगों से भावविभोर किया गया।
इस धार्मिक आयोजन में नगर के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिनमें मनोज सह, जगदीश बावड़ी, अशोक साह, प्रो. ललित तिवारी, देवेंद्र साह, बिमल चौधरी, लता दफौटी, भावना, वंदना पांडे सहित अनेक श्रद्धालु सम्मिलित हुए।

