जसपुर में अवैध कॉलोनियों पर चला बुलडोजर, प्रशासन की सख्त कार्रवाई

जसपुर में अवैध कॉलोनियों पर चला बुलडोजर, प्रशासन की सख्त कार्रवाई

स्थान :- जसपुर
रिपोर्ट :- प्रदीप श्रीवास्तव

उत्तराखंड सरकार जहां भू-अधिग्रहण और कॉलोनी निर्माण से जुड़े कानूनों को कड़ाई से लागू कर रही है, वहीं जसपुर में कुछ भू-माफिया बिना अनुमति अवैध कॉलोनियां काटकर सरकारी राजस्व को भारी नुकसान पहुँचा रहे हैं।

नगर के मोहल्ला पट्टी तिर्मल में लोकेश सिंह, विकास चौहान और मोहम्मद उस्मान द्वारा खसरा नंबर 40 (1.259 हेक्टेयर) और 138 (1.934 हेक्टेयर) भूमि पर बिना नक्शा पास कराए अवैध कॉलोनियां विकसित की जा रही थीं।

इस पर एसडीएम जसपुर के निर्देश पर तहसील और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने दो अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाते हुए निर्माण ध्वस्त कर दिया

प्रशासन की इस कार्रवाई से क्षेत्र में भूमि माफियाओं में हड़कंप मच गया है। एसडीएम ने चेतावनी दी कि बिना अनुमति कोई भी कॉलोनी विकसित करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी