
टॉप – रुड़की
संवाददाता – प्रवेश राय

ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद रुड़की के पूर्व सैनिकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। देश के लिए लड़ चुके इन वीरों ने कहा कि आज भी उनका जोश पहले जैसा है और यदि जरूरत पड़ी, तो वे एक बार फिर देश की सेवा में खुद को समर्पित करने को तैयार हैं।


1999 के कारगिल युद्ध में भाग ले चुके पूर्व सैनिकों ने कहा, “उस वक्त भी भारत ने जीत हासिल की थी और आज फिर हमारी सेना ने पाकिस्तान को उसी की ज़मीन पर सबक सिखाया है।”


पूर्व सैनिकों ने इस अभियान को अंजाम देने वाली भारतीय सेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि,
“यह कार्रवाई पूरे देश को गौरव से भर देने वाली है, और हम जैसे रिटायर्ड सैनिक भी फिर से मातृभूमि पर न्योछावर होने के लिए तैयार हैं।”

इस मौके पर पूर्व सैनिकों ने कहा कि ऐसे अभियानों से देश की सीमाएं ही नहीं, आत्मबल भी मज़बूत होता है और आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा मिलती है।

