हल्द्वानी में हिंदूवादी संगठनों का कोतवाली घेराव, नेता विपिन पांडे की गिरफ्तारी का विरोध

हल्द्वानी में हिंदूवादी संगठनों का कोतवाली घेराव, नेता विपिन पांडे की गिरफ्तारी का विरोध

हल्द्वानी

रिपोर्टर पंकज सक्सेना

हल्द्वानी में आज हिंदूवादी संगठनों ने नेता विपिन पांडे की गिरफ्तारी के विरोध में कोतवाली का घेराव कर जमकर प्रदर्शन किया। संगठनों का आरोप है कि पांडे को एक शांतिपूर्ण बैठक के दौरान उनके आवास से अनुचित तरीके से पुलिस द्वारा उठाया गया, जो लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है।

प्रदर्शनकारियों ने “विपिन पांडे को रिहा करो” के नारे लगाए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की। संगठनों का कहना है कि यह गिरफ्तारी नैनीताल में हाल ही में हुई नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म की घटना के विरोध में किए गए शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शनों के चलते की गई है, जो पूरी तरह से अनुचित और पक्षपातपूर्ण है।

प्रदर्शनकारियों ने यह भी मुद्दा उठाया कि नगर निगम द्वारा फल -ठेला व्यवसायियों को अपने नाम की पट्टी लगाने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन उनके अनुसार मुस्लिम समुदाय से जुड़े कई व्यवसायियों ने अभी तक इस निर्देश का पालन नहीं किया है। संगठनों की मांग है कि जल्द से जल्द सत्यापन कर ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने कहा कि, “नगर निगम द्वारा सभी व्यवसायियों का सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। जो भी नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।”

प्रदर्शन के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात रहा। अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों से संयम बरतने की अपील की और आश्वासन दिया कि मामले की जांच के बाद आवश्यक कदम उठाए जाएंगे