पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में सड़कों पर उतरे मुस्लिम युवक, पाकिस्तान का पुतला फूंका

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में सड़कों पर उतरे मुस्लिम युवक, पाकिस्तान का पुतला फूंका

स्थान सितारगंज
रिपोर्ट तनवीर आंसरी

ल्द्वानी, 25 अप्रैल:
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरे देश में गहरा आक्रोश है। इसी कड़ी में शुक्रवार को हल्द्वानी में सैकड़ों मुस्लिम युवाओं ने आतंकवाद के खिलाफ सड़कों पर उतरकर विरोध जताया और पाकिस्तान का पुतला फूंककर अपना गुस्सा जाहिर किया।

दोपहर बाद जामा मस्जिद से बड़ी संख्या में मुस्लिम युवक काली पट्टियां बांधकर मुख्य बाजार की ओर रवाना हुए। उनके हाथों में पाकिस्तान के खिलाफ तख्तियां थीं और गूंज रहे थे नारे—“पाकिस्तान मुर्दाबाद”, “आतंकवाद हाय-हाय”, “भारत ज़िंदाबाद”

प्रदर्शनकारी जुलूस के रूप में मुख्य चौराहे तक पहुंचे, जहाँ उन्होंने पाकिस्तान का पुतला फूंका और आतंकी घटना की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि पहलगाम में निर्दोष लोगों की हत्या ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है, और ऐसे हमलों के खिलाफ अब पूरी मुस्लिम कौम एकजुट होकर खड़ी है।

प्रदर्शनकारियों ने यह भी कहा कि इस कठिन घड़ी में मुस्लिम समाज का हर बच्चा भारत सरकार के साथ खड़ा है और मांग करता है कि आतंकियों और उन्हें समर्थन देने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो।